America: दुनियाभर से रिलेशनशिप को लेकर अजीब-गरीब किस्से आपने सुने होंगे पर आज अमेरिका से एक अलग ही किस्सा सुनने को मिल रहा है. यहां एक महिला अपनी सेहली और अपने बॉयफ्रेंड से एक साथ शादी करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ये तीनों इस वक्त रिलेशनशिप में हैं और जल्द शादी करने वाले हैं. 


एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम एंजेल बेली है जो अमेरिका के टेनेसी में रेहती है. एंजेल के बॉयफ्रेंड का नाम टायलर हेज है और इन दोनों की मुलाकात साल 2018 में डेटिंग ऐप टिंडर पर हुई थी. बताया जा रहा है मुलाकात के कुछ समय बाद ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और पिछले साल उन्होंने अपने रिश्ते में एंजेल की एक कॉलेज फ्रेंड को भी जोड़ लिया. इस सहेली का नाम सैम विक है.


 दोनों को लेकर एक जैसी हैं भावनाएं- एंजेल


रिपोर्ट की माने तो एंजेल अपने बॉयफ्रेंड से पहले अपनी दोस्त सैम के साथ रहती थी. इन तीनों की उम्र 25 के आसपास बतायी जा रही है. एंजेल ने दिए एक बयान में बताया कि सैम और टायरल को लेकर उनकी भावनाएं एक जैसी हैं और दोनों के साथ ही वो अपना रिश्ता बनाए रखना चाहती हैं. एंजेल ने बताया कि वो अपनी दोस्त सैम और बॉयफ्रेंड टायलर दोनों से शादी करने जा रही हैं. उन्होंने बताया कि तीनों इस रिश्ते और इस फैसले से बहुत खुश हैं.


यह भी पढ़ें.


 NIA की बड़ी कार्रवाई, मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी


Russia Victory Day: '1945 की तरह होगी हमारी जीत', जंग के बीच विजय दिवस पर राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन समेत 15 देशों को भेजे ये बधाई संदेश