शिक्षा से लेकर सीमा सुरक्षा तक, AI पर निर्भर हो रही है पूरी दुनिया, सुपर पावर देशों की तुलना में भारत कहां?

इंसान को धरती का सबसे बुद्धिमान जीव माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इंसानी दिमाग किसी भी टास्क को परफॉर्म कर सकता है. वहीं जब एक मशीन किसी काम को इंसान की तरह सोच-समझकर करने लगे तो इसे AI कहा जाता है.

पिछले कुछ समय से दुनियाभर में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की धूम मची है. आज से एक दशक पहले जिस तरह गूगल अचानक लोगों की जरूरत बन गया था. ठीक उसी तरह आज AI भी लोगों की आम जिंदगी का हिस्सा बनता नजर

Related Articles