भारत किन देशों के साथ करता है सैन्य अभ्यास, क्या है इसका रणनीतिक महत्व

दो देशों का आपस में मिलकर सैन्य अभ्यास करना उन दोनों देशों की सेनाओं के बीच सामरिक और परिचालन सहयोग को मजबूत करने का काम करता है.

भारत और मंगोलिया की सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'नोमैडिक एलीफेंट’ इन दिनों मेघालय में चल रहा है. इस द्विपक्षीय अभ्यास की शुरुआत 3 जुलाई को हुई थी और यह 16 जुलाई तक चलने वाली है. इस

Related Articles