हाइवे होंगे हरे-भरे! 'मायावाकी' के जरिए राजमार्गों पर लगेंगे पेड़? यहां समझिए क्या है ये पद्धति

दुनियाभर में तापमान के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण क्लाइमेट चेंज माना जा रहा है. इसके अलावा ईंधन का ज्यादा इस्तेमाल और शहरीकरण के चक्कर में पेड़ों का काटा जाना भी बढ़ती गर्मी का एक कारण है.

इस साल भारत समेत दुनिया के लगभग सभी देशों में पिछले सालों की तुलना में ज्यादा गर्मी पड़ रही है. भारत में तो गर्मी का आतंक इतना ज्यादा है कि केवल एक राज्य यानी यूपी में अब तक हीट वेव से 51 लोगों की

Related Articles