मणिपुर के टकराव को क्यों कहा जाता है 'नस्लीय संघर्ष', उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में 77% घटनाओं की है जड़

मणिपुर की मुख्य घाटी में मैतई समुदाय का वर्चस्व है, जो राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 64.6% है. इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों में कुकी, नागा, जोमी, हमार जैसी कई जनजातियां बसती हैं.

3 मई, 2023 को उत्तर-पूर्वी भारत के एक राज्य मणिपुर में गंभीर जातीय हिंसा हुई. इस हिंसा ने न केवल मणिपुर, बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है. यह हिंसा इसी राज्य के दो प्रमुख समुदायों,

Related Articles