मानहानि को अपराध क्यों बनाए रखना चाहता है लॉ कमीशन, क्या इससे सरकार को हो रहा है फायदा!

न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी के नेतृत्व में 22वे लॉ कमीशन ने अपनी 285 वीं रिपोर्ट में आपराधिक मानहानि के कानून को नए भारतीय आपराधिक कानूनों में बनाये रखने की सिफारिश की है. 

साल 2017, कानून मंत्रालय ने लॉ कमीशन को एक लेटर लिखते हुए जवाब मांगा था कि मानहानि को क्रिमिनल लॉ में क्यों रखा जाना चाहिए. मंत्रालय का कहना था कि मानहानि की हमारे देश में काफी आलोचना की जाती है.

Related Articles