INDIA में कौन-कहां से लड़ेगा: यूपी समेत 5 बड़े राज्यों में कांग्रेस को 50 सीटें मिलनी मुश्किल; PDP और CPM होगी आउट?

सीट बंटवारे में सबकी नजर यूपी, महाराष्ट्र और बंगाल समेत 5 बड़े राज्यों पर है, जहां कांग्रेस का जनाधार काफी कमजोर है. केरल और पंजाब जैसे राज्यों में भी कांग्रेस के लिए राह आसान नहीं है.

28 दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन ने मियाद तय कर दी है. सूत्रों के मुताबिक सभी दलों के बीच जनवरी के दूसरे हफ्ते यानी 15 जनवरी तक सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा. कांग्रेस ने

Related Articles