कर्तव्य पथ पर दिखेगा भारत का दम, गणतंत्र दिवस के परेड के दौरान किन 'स्वदेशी हथियारों' की होगी प्रदर्शनी? यहां जानिए

इस बार गणतंत्र दिवस के परेड के दौरान भारत 'स्वदेशी हथियारों' का प्रदर्शन करने जा रहा है. यह मौका इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले तक गणतंत्र दिवस के परेड में विदेशी हथियारों को  शामिल किया जाता था.

26 जनवरी 2024 से ठीक 75 साल पहले साल 1950 में भारत ने देश का पहला गणतंत्र दिवस मनाया था. 1950 से लेकर आज तक हर साल इस खास मौके पर राजधानी दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें भारतीय सेना

Related Articles