Vice president Election 2022: भारत के उपराष्ट्रपति पद (Vice President) के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) होंगी. विपक्षी दलों ने रविवार शाम उनके नाम की घोषणा कर दी है. रांकपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने उनके घोषणा करते हुए कहा कि हम उनके नाम पर समर्थन जुटाने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से संपर्क में है. 


मार्गरेट अल्वा के विपक्ष के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर बधाई दी. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मार्गरेट अल्वा लंबे समय से सांसद हैं और इस देश की विविधता का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह इस देश की संयुक्त विपक्ष की उपराष्ट्रपति की उम्मीदवार हैं.








क्या बोले शिवसेना नेता संजय राउत?
वहीं शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने मार्गरेट अल्वा  को समर्थन दिये जाने को लेकर कहा कि द्रौपदी मुर्मू का समर्थन उनके आदिवासी महिला होने की वजह से हमने किया. हमारे कई विधायक और सांसद आदिवासी समुदाय से हैं इसलिए हमने उनका समर्थन किया. लेकिन हम इस मामले में मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेंगे. 


कौन है राजग का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार?
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आगामी छह अगस्त को होने वाले उप राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार होंगे. जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले धनखड़ समाजवादी पृष्ठभूमि के रहे हैं और वह पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.




Vice President Candidate: कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा बनीं उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार, शरद पवार ने किया एलान


MP Local Body Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का खुला खाता, निकाय चुनाव में जीतीं 3 सीटें