Manikchak Blast: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मानिकचक (Manikchak) में बम धमाके (Bomb Blast) में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल (Injured) हुए हैं. धमाके के बाद इन लोगों को आनन फानन में अस्पताल (Hospital) ले जाया गया जहां पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया वहीं घायलों को मालदा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस (Police) से मिली जानकारी के मुताबिक ये धमाका उस वक्त हुआ जब कुछ लोग खुले मैदान में बम को बांधने की कोशिश कर रहे थे.  


मृतकों की पहचान फरजान एसके जिसकी उम्र 45 साल है और 30 साल के सफीकुल इस्लाम के रूप में हुई है. ये लोग मानिकचक थाना क्षेत्र के जेसरथला बालुटोला में एक खुले मैदान में बम बना रहे थे. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गस्त पर पुलिकर्मियों को सूचना मिली थी कि स्थानीय लोगों ने बम फटने की आवाज सुनी है. इसके बाद पुलिस जब वहां पहुंची तो कुछ लोग लहूलुहान होकर वहां पड़े हुए थे जिन्हें बाद में मानिकचक अस्पताल में भर्ती कराया गया.


आधी रात को हुआ बम धमाका


पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों ने देर रात करीब ढाई बजे धमाके की आवाज सुनी. जब तक पुलिसकर्मी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे तब तक स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को अस्पाल पहुंचा दिया था. वहां अस्पताल के चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मौके से कुछ कच्चा माल भी बरामद हुआ है जो बम बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया था.


जांच में जुटी पुलिस


पुलिस (Police) इस मामले की जांच कर रही है कि बम (Bomb) बनाने के लिए इतना सामान कहां से आया. इसके साथ ही बम बनाने के मकसद का भी पता लगाया जा रहा है. तो वहीं घटना की जानकारी बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) को भी दी गई जिसके बाद एक टीम वहां पहुंची. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें: Patna Bomb Blast: पटना सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया गया बम फटा, ब्लास्ट में कदमकुआं थाने का ASI घायल


ये भी पढ़ें: Mumbai Local Train Bomb Blast: 2006 लोकल ट्रेन धमाके के मास्टरमाइंड की मांग, फिर से हो पूरे मामले की जांच