5 प्वॉइंट्स में समझिए IPC के बदले लाए गए तीन नए कानून कैसे छीन लेगा आम लोगों का अधिकार?

लोकसभा में बहस के दौरान ओवैसी काफी शायराना अंदाज में इन कानूनों का विरोध करते नजर आए. उन्होंने कहा, 'हमको शाहों की अदालत से तवक्को तो नहीं, आप कहते हैं तो जंजीर हिला देते हैं.' 

'जुर्म में हम कमी करें भी तो क्यूं.. तुम सज़ा भी तो कम नहीं करते',  जॉन एलिया साहब का ये शेर कल यानी 20 दिसंबर को लोकसभा में उस वक्त पढ़ा गया जब संसद में भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और

Related Articles