बाबरी आंदोलन को बांटने वाले शहाबुद्दीन की कहानी: ताला खुला तो रिपब्लिक डे का विरोध किया, भिड़े तो बुखारी ने तान दिया बेंत

राजीव गांधी के ताला खुलवाने के फैसले के खिलाफ शहाबुद्दीन ने चौतरफा मोर्चेबंदी कर दी थी. बाबरी मस्जिद बचाए रखने के लिए उन्होंने पहली बार मुसलमानों को संगठित किया और बाबरी एक्शन प्लान कमेटी का गठन किया.

विदेश सेवा की नौकरी छोड़ राजनीति में आए सैय्यद शहाबुद्दीन की अयोध्या कांड में एंट्री 1986 में हुई थी. शहाबुद्दीन उस वक्त जनता पार्टी के सांसद थे. जानकारों का कहना है कि शहाबुद्दीन की वजह से ही

Related Articles