नेतागिरी के चक्कर में छोड़ दी अफसरी, अब 'न घर के रहे न घाट के'..., 4 अधिकारियों की कहानी

वीआरएस लेकर राजनीति में आने के बाद भी टिकट पाने में नाकाम रहने वाले नेताओं की सूची में निशा अकेली नहीं हैं. यूपी से लेकर बिहार और मध्य प्रदेश से लेकर ओडिशा तक ऐसे नेताओं की लंबी फेहरिस्त है. 

न मैं एसडीएम रही और न ही विधायक-सांसद बन पाई, राजनीति की वजह से मेरी जिंदगी 10 साल पीछे चली गई... यह व्यथा है मध्य प्रदेश के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी निशा बांगरे की. 2023 में सरकारी नौकरी से वीआरएस

Related Articles