नई दिल्ली: सरकार को पोलियो वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम के लिए अब पहले ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. सीरम इंस्टीट्यूट ने टीकाकरण कार्यक्रम के तहत खरीदे जाने वाले पोलियो टीके (आईपीवी) की हर डोज के लिए जो कीमत बतायी है, वह पिछली खरीदारी दर की तुलना में दोगुने से भी अधिक है. इसके मद्देनजर एक सरकारी खरीद समिति ने कंपनी के साथ कीमत को लेकर बातचीत करने का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध करने का फैसला किया है.


रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे स्थित एसआईआई ने 180 लाख डोज की आपूर्ति के लिए प्रति खुराक 188 रुपए कीमत बतायी है, जिसमें टैक्स शामिल नहीं है. ये पिछली कीमत से 106.65 फीसदी ज्यादा है. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 2021-22 के लिए आईपीवी की 180 लाख खुराक खरीदने के लिए 28 मई, 31 मई और एक जून को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) की अध्यक्षता में एकीकृत खरीद समिति (आईपीसी) की बैठक हुई थी.


पिछली बार 91 रुपये प्रति डोज खरीदी गई थी वैक्सीन
आईपीसी ने पाया कि पिछली बार टीके 91 रुपए प्रति खुराक की कीमत पर खरीदे गए थे, जिसमें टैक्स शामिल नहीं था. आईपीसी ने कंपनी से कीमत की फिर से समीक्षा करने के लिए कहा. जिसके बाद एसआईआई में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से 31 मई को कहा कि वे कीमत को कम नहीं कर पाएंगे और उन्होंने मंत्रालय से जल्द से जल्द ऑर्डर देने का अनुरोध किया, ताकि टीके मुहैया कराने संबंधी योजना बना सके.


उन्होंने कहा, 'आईपीसी ने सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पाया कि 106.65 फीसदी की बढ़ोतरी बहुत अधिक है और उसने इस टीके की जरूरत को समझते हुए स्वास्थ्य मंत्री से यह अनुरोध करने का फैसला किया कि वह उच्च स्तर पर कंपनी के साथ बातचीत करें.'


ये भी पढ़ें-
पोलियो की तरह दुनिया को अन्य वायरस से भी बचा सकती है वैक्सीन-यूनिसेफ


सरकार की फ्री वैक्सीन और अन्न देने की योजना, इस वित्त वर्ष 1.15 लाख करोड़ का आएगा खर्चा