Sanjay Singh Arrested Live: संजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार, सीएम केजरीवाल ने परिवारवालों से मुलाकात कर कहा- छापे में कुछ नहीं मिला
Sanjay Singh Arrested News Live: दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने 'आप' नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. केंद्रीय एजेंसी AAP नेता को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर सकती है.

Background
AAP Sanjay Singh Arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को बुधवार (4 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया. सिंह इस मामले में गिरफ्तार होने वाले दूसरे बड़े नेता हैं. सुबह, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने नॉर्थ एवेन्यू स्थित संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापा मारा और तलाशी ली. दिनभर की पूछताछ के बाद, सिंह को धनशोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी से पहले सिंह द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो संदेश को मीडिया को जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और झुकेंगे नहीं.
आबकारी नीति मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ईडी के साथ ही सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया है. सिंह को गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है जहां ईडी पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी.
इस घटनाक्रम को लेकर आप और बीजेपी के बीच राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे भाजपा का एक हताशा भरा कदम बताया क्योंकि उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में हार दिख रही है.
बीजेपी ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए उन पर कथित शराब नीति घोटाले का ‘‘सरगना’’ होने का आरोप लगाया और कहा कि 'हथकड़ी' दूर नहीं है. यह छापे और उसके बाद सिंह की गिरफ्तारी ऐसे समय की गई है जब दिल्ली की एक अदालत ने एक दिन पहले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा और दिल्ली के व्यवसायी दिनेश अरोड़ा को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी.
धनशोधन रोधी एजेंसी ने अरोड़ा को जुलाई में तब गिरफ्तार किया था, जब उन्हें सीबीआई की जांच से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में पहले ही सरकारी गवाह घोषित कर दिया गया था. अरोड़ा को ईडी की ओर से पूछताछ के दौरान कथित तौर पर गोलमोल जवाब देने और जांच में सहयोग नहीं करने के बाद गिरफ्तार किया गया था.
व्यवसायी कथित तौर पर सिसोदिया का करीबी सहयोगी था. ईडी ने एक पूरक आरोपपत्र में सिसोदिया पर दिनेश अरोड़ा के माध्यम से एक अन्य व्यवसायी और मामले के आरोपी अमित अरोड़ा से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. संघीय जांच एजेंसी ने इस रिश्वत को धनशोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 'अपराध की आय' बताया है.
(भाषा इनपुट के साथ)
Sanjay Singh Arrested Live: AAP नेता राघव चड्ढा बोले- ये गिरफ्तारी BJP की INDIA से घबराहट दिखाती है
संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से बीजेपी पर हमला बोला गया है. AAP नेता राघव चड्ढा ने अपने X हैंडल से पोस्ट किया, ''संसद में भाजपा सरकार के खिलाफ बुलंदी से आवाज उठाने वाले आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. पहले पत्रकारों पर और अब विपक्ष को एजेंसियों के सहारे दबाने की कोशिश हमारे लोकतंत्र पर हमला है. ये गिरफ्तारी BJP की INDIA से घबराहट दिखाती है…''
संसद में भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ बुलंदी से आवाज़ उठाने वाले आप सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। पहले पत्रकारों पर और अब विपक्ष को एजेंसियों के सहारे दबाने की कोशिश हमारे लोकतंत्र पर हमला है।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) October 4, 2023
ये गिरफ़्तारी BJP की INDIA से घबराहट दिखाती है…
Sanjay Singh Arrested Live: संजय सिंह के घरवालों संग सीएम केजरीवाल की मुलाकात की तस्वीर आई सामने
AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके घरवालों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हुई मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. सीएम केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ संजय सिंह के घरवालों से मुलाकात की. संजय सिंह को शराब नीति मामले में ईडी की ओर से बुधवार (4 अक्टूबर) को गिरफ्तार किया गया है.
Delhi CM & AAP national convenor Arvind Kejriwal along with his wife Sunita Kejriwal meets family members of AAP MP Sanjay Singh.
— ANI (@ANI) October 4, 2023
Sanjay Singh has been arrested by ED in connection with the Delhi liquor scam case. pic.twitter.com/0qGDJ2juHu
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















