क्या भारत में गरीबी वाकई घट रही है या ये सिर्फ आंकड़ों का खेल है?

गांवों में बेहतर सड़कें, पुल और यातायात की सुविधा होने से लोगों की आवाजाही बढ़ रही है. इससे गांव और शहरों के बीच आमदनी का फर्क कम हो रहा है?

SBI की एक रिसर्च के मुताबिक, ग्रामीण गरीबी में भारी गिरावट आई है. 2011-12 में जहां 25.7% लोग गरीबी रेखा के नीचे थे, वहीं मार्च 2024 में यह आंकड़ा घटकर 4.86% रह गया है. शहरी गरीबी भी 13.7% से घटकर 4.09% हो गई. क्या वाकई में

Related Articles