PM Modi France Visit: सिंगापुर के बाद अब फ्रांस ने भी भारत के यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (UPI) को अपना लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान इसका ऐलान किया. उन्होंने बताया कि भारत और फ्रांस यूपीआई के इस्तेमाल पर सहमत हो गए हैं. इसे लेकर दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है. जिसेक बाद आने वाले दिनों में यूपीआई की शुरुआत मशहूर एफिल टावर से होगी. इसका सीधा मतलब ये है कि अब भारत से फ्रांस जाने वाले टूरिस्ट रुपये में ही किसी भी चीज के लिए भुगतान कर पाएंगे. इसके अलावा भारतीय छात्रों के लिए फ्रांस ने वीजा अवधि को भी बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. 


यूपीआई से आसान होगा सफर
पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले ये बताया गया था कि यूपीआई को लेकर पिछले लंबे समय से भारत और फ्रांस की कंपनियों के बीच बातचीत चल रही थी, जिसके बाद इसे किसी आइकॉनिक जगह से लॉन्च किया जा सकता है. इसके कुछ ही घंटों बाद पीएम मोदी ने इस बात पर मुहर लगा दी और कुछ ही दिनों में फ्रांस यूपीआई को इस्तेमाल करने वाला पहला यूरोपीय देश बन जाएगा. अब तक विदेश जाने के लिए या दो विदेशी करेंसी (कैश) या फिर फॉरेक्स कार्ड की झंझट होती थी, अब यूपीआई इस सबसे निजात दिलाने का काम करेगा.


बता दें कि साल 2022 में यूपीआई सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने फ्रांस की तेज और सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली 'लायरा' के साथ एक डील पर साइन किए थे. जिसके बाद से ही फ्रांस में यूपीआई के लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा था.


वीजा पर भी मिली राहत
पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान भारतीय छात्रों को भी एक राहत देने का ऐलान हुआ. जिसमें बताया गया कि मास्टर्स करने वाले छात्रों की वीजा अवधि अब 5 साल तक बढ़ाई जा सकती है. इसे लेकर पीएम पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए दीर्घकालिक पांच साल का वीजा देने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय के लोगों से भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने के लिए तेजी से प्रगति कर रहा है. मोदी ने कहा, ‘‘आज हर रेटिंग एजेंसी कह रही है कि भारत एक उज्ज्वल स्थान है. अब आप भारत में निवेश करें. यही उपयुक्त समय है. जो लोग जल्दी निवेश करेंगे, उन्हें उसका लाभ मिलेगा. ’’



ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र BJP चीफ का शरद पवार पर तंज, पूछा- चाचा को सबक सिखाने वाले महानायक कौन? जवाब आया...