Devendra Fadnavis Speech: महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर गतिरोध जारी है. इसी बीच ठाणे में बीजेपी की गुरुवार (13 जुलाई) को बैठक हुई. इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला किया तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार पर तंज कसा.


बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे झूठी कसम खा रहे है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम पद को लेकर उद्धव ठाकरे को कोई शब्द नहीं दिया था. उद्धव ठाकरे ने वाशिम की पोहरादेवी मंदिर में भगवान की कसम खाते हुए कहा था कि अमित शाह ने सीएम पद को लेकर कहा था. 


देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा? 
फडणवीस ने कहा कि 2019 में उद्धव ठाकरे ने पीठ में छुरा घोंपा था. इसे बेईमानी ही कहा जा सकता है. मुझसे शाह ने एक बार कहा था कि राजनीति में अपना अपमान सहन कर लेना, लेकिन बेईमानी मत सहन करना.  फडणवीस  ने मीटिंग को संबोधित करते हुए आगे कहा, ''कश्मीर से 370  हटाने का संकल्प था जो कि बीजेपी ने पूरा किया. हम पीओके को भी भारत में लाने का काम करेंगे.'' 


शरद पवार पर किया तंज
बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने बैठक में कहां कि देश में संपर्क से समर्थन प्रोग्राम को देवेंद्र फडणवीस ने सबसे प्रभावशाली तौर पर निभाया. वो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को हमारे साथ ले आए. उन्होंने इस दौरान पूछा कि 2019 का महागद्दार कौन? इस पर सभागार में बैठे कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे का नाम लिया.


बावनकुले ने फिर दूसरा सवाल किया कि 2023 का कलंक कौन? इस पर वर्करों ने उद्धव ठाकरे कहा. इसके बाद उन्होंने पूछा कि चाचा (शरद पवार) को सबक सिखाने वाले महानायक कौन? इस पर बीजेपी के वर्करों ने देवेंद्र फडणवीस का नाम लिया. 


लगातार हो रही है बैठक
पूर्व सीएम शरद पवार की एनसीपी से बगावत कर अजित पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार में 2 जुलाई को शामिल हो गए. इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम और अन्य आठ एनसीपी के नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है. 


विभागों के बंटवारे की अटकलों के बीच अजित पवार ने फडणवीस से गुरुवार को मुलाकात की. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इससे पहले दोनों नेता सीएम एकनाथ शिंदे से उनके आवास पर मिले थे. अजित पवार और प्रफुल्ल पेटल बुधवार (12 जुलाई) को शाह से भी मिले. 


ये भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi: 'टीपू सुल्तान ने...', पीएम मोदी के फ्रांस दौरे और बैस्टिल डे परेड का जिक्र कर बोले असदुद्दीन ओवैसी