लक्षद्वीप कैसे बना भारत का हिस्सा? क्यों बनाया गया केंद्र शासित प्रदेश? आसान भाषा में समझिए

36 छोटे-छोटे द्वीपों का समूह है लक्षद्वीप. यहां की जनसंख्या करीब 70 हजार है. खास बात है कि लक्षद्वीप की साक्षरता दर 91.82% है, जो भारत के कई बड़े बड़े शहरों से ज्यादा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में भारत की एक खूबसूरत जगह पर पहुंचे. नाम है लक्षद्वीप. पीएम मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा की काफी चर्चाएं हो रही हैं. उनके एडवेंचर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर

Related Articles