भेड़िया ही नहीं, कभी हाथी तो कभी शेर... इंसानों- वन्य जीवों के टकराव का लंबा है इतिहास, जानिए वजह

भेड़िया के हमले का सबसे पहला मामला इसी साल मार्च के महीने में आया था. पहली बार भेड़िये ने औराही गांव में रहने वाले 7 साल के राहुल पर हमला किया था.

यूपी के बहराइच के गांवों में पिछले कुछ दिनों से लोगों की रातें जागते हुए बीत रही हैं. जरा सी आहट पर गांव वाले घबरा उठते हैं कि कहीं भेड़िया तो नहीं. दरअसल बहराइच जिले की महसी तहसील क्षेत्र के 35

Related Articles