Lalu Yadav On Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार की महागठबंधन सरकार और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा था. इसी को लेकर अब दिल्ली में राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही सोनिया गांधी से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार जाने से शाह बौखलाए हुए हैं. 


लालू यादव ने आगे कहा कि अमित शाह परेशान हैं. बिहार से उनकी सरकार का सफाया हो गया. 2024 में भी ऐसा ही होने वाला है. इसलिए वह इधर-उधर भाग रहे हैं और कह रहे हैं "जंगल राज". गुजरात में रहते हुए उन्होंने क्या किया? जब बीजेपी थी तब वहां जंगल राज था. 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर उनसे पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि 'हां, हम 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे? उन्होंने आगे यह भी सवाल किया कि आखिर उन्हें यह कहने की कितनी बार जरूरत है? 


अमित शाह का लालू यादव को लेकर बयान 


दरअसल, बीते दिन अमित शाह ने बिहार में एक रैली के दौरान लालू यादव को लेकर एक बयान जारी किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी को धोखा देकर स्वार्थ के लिए नीतीश कुमार अब लालू की गोद में बैठ गए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उनके बिहार दौरे से लालू-नीतीश के पेट में दर्द हो रहा है. इस दौरान अमित शाह ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल दागे थे. 


चारा घोटाले को लेकर अमित शाह का वार 


शाह ने चारा घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि नीतीश कुमार षडयंत्र करने वालों को नहीं रोक पाएंगे, क्योंकि अपराधी सत्ता में ही बैठे है. चारा घोटाले की जो धुन लगाते थे, अब क्या करेंगे? अब तो आपके यहां घोटालेबाज मंत्री बन गए हैं. मंत्री बनते ही लालू के दबाव में नीतीश सीबीआई को बैन लगाने के लिए कह रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


PFI के निशाने पर थी पीएम मोदी की पटना रैली, NIA की FIR में बड़ा खुलासा


Himachal Pradesh: युवा विजय संकल्प रैली में बोले PM मोदी, मिली-जुली सरकारों से देश को नुकसान हुआ लेकिन अब...