National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी (ED) ने पूछताछ की. राहुल गांधी से ईडी ने मंगलवार को करीब 11 घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता से नेशनल हेराल्ड जांच (National Herald Case) में बुधवार को लगातार तीसरे दिन फिर से शामिल होने को कहा है. राहुल गांधी से सोमवार को भी लगभग 10 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की थी. इस मामले में राहुल गांधी से दो दिन में करीब 21 घंटों तक पूछताछ की गई है.


बताया जा रहा है कि इसमें बैंक एकाउंट समेत कई चीजों पर सवाल किए गए हैं. ईडी ने राहुल गांधी से दोनों दिन दो-दो बार पूछताछ की है. राहुल मंगलवार को सुबह करीब 11.10 बजे एपेजी अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे थे. जिसके बाद वो लगभग 2.30 बजे ईडी के ऑफिस से निकल गए थे. वहीं एक घंटे बाद वे फिर से पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे और देर रात को करीब 12 बजे निकले. 


कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया


वहीं मंगलवार को भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच का विरोध किया और पैदल मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, AICC सचिव प्रणव झा और NSUI प्रमुख नीरज कुंदन के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेता वसंत कुंज पुलिस थाने में हिरासत में रहे. साथ ही कांग्रेस दफ्तर के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई थी. विरोध करने पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी और अन्य को भी हिरासत में लिया था.  


केंद्र सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं, जब उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बेरहमी से हमला किया. जिस तरह से महिला सांसद जेबी माथेर को पुरुष कांस्टेबलों ने घसीटा, जिस तरह से उन्हें पीटा गया वह मोदी सरकार की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.


बता दें कि, जांच एजेंसी ने इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दो जून को पेश होने के लिये कहा था. लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं. एजेंसी ने इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को 23 जून को तलब किया है. पहले उन्हें आठ जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने पेश होने के लिए और समय मांगा था क्योंकि वह कोरोना से संक्रमित हैं और अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Fuel Demand: पेट्रोल और डीजल की डिमांड हुई ज्यादा तो क्या भारत के पेट्रोल पंपों पर तेल की हो गई है कमी? 


PM Modi Maharashtra Visit: पीएम मोदी पुणे से पहुंचे मुंबई, राजभवन में क्रांतिकारियों की गैलरी का किया उद्घाटन