बस एक धक्के से रुक सकता है मोदी का विजयी रथ; इन आंकड़ों से समझिए विपक्ष को कहां करना होगा खेल?

बीजेपी की रणनीति और आंकड़ों के इतर कुछ समीकरण विपक्ष का हौसला बढ़ाने वाला है. विपक्ष अगर इन समीकरण को साधने में कामयाब हो जाती है, तो वो मोदी के विजयी रथ को रोक सकती है.

2024 में मोदी के विजयी रथ को रोक पाएगा विपक्ष? यह सवाल आए दिन चौक-चौराहे से लेकर सत्ता के गलियारों तक में पूछा जाता है. सवाल पूछे जाने की वजह भी 2 है. पहला, बीजेपी चुनाव से 4 महीने पहले ही मिशन-400 में जुट

Related Articles