एक्सप्लोरर

छत्रपति शिवाजी के नाम पर होगा आगरा का मुगल म्यूजियम, सीएम योगी बोले- शिवाजी महाराज हमारे नायक हैं

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास का पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है. इसके पाई-पाई का सदुपयोग सुनिश्चत कराएं. पैसा जिस मद का है, अनिवार्य रूप से उसी में खर्च करें.

लखनऊ: आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम, छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर स्थापित होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा मंडल की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रवादी विचारों को पोषित करने वाली है. गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों को छोड़, राष्ट्र के प्रति गौरवबोध कराने वाले विषयों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. हमारे नायक मुगल नहीं हो सकते. शिवाजी महाराज हमारे नायक हैं.

अपने सरकारी आवास पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान योगी ने मंडलायुक्त के साथ-साथ जनपद आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा के जिलाधिकारियों से जनपद में प्रस्तावित और जारी विभिन्न योजनाओं की प्रगति का विवरण लिया. मुख्यमंत्री ने संपूर्ण ब्रज क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निस्तारण के लिए जारी परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल की सुविधा हर नागरिक का अधिकार है, इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा मेट्रो और एयरपोर्ट परियोजनाओं में कतई देरी न की जाए, अगर कहीं समस्या आ रही है, तो तत्काल बताएं, जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार से भी वार्ता की जाएगी. बीते दिनों जारी देश के स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग में आगरा का स्थान पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे और उत्तर प्रदेश में घोषित स्मार्ट सिटी की सूची में पहले स्थान पर है.

मुख्यमंत्री ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. आगरा में कोविड मृत्यु-दर को कम करने के प्रयास तेज करने के निर्देश देते सर्विलांस पर जोर देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. मथुरा जनपद की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रज क्षेत्र भगवान श्रीकृष्ण की पुण्य लीलास्थली है. मथुरा, नंदगांव, बरसाने, वृंदावन में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था की जाए.

उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं चल रही हैं उसे समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए. इस संबंध में धनाभाव नहीं होने दिया जाएगा. सांसद हेमा मालिनी ने छाता क्षेत्र में चीनी मिल, एक केंद्रीय विद्यालय और स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने जन अपेक्षाओं के अनुरूप चीनी मिल निर्माण कराने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास का पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है. इसके पाई-पाई का सदुपयोग सुनिश्चत कराएं. पैसा जिस मद का है, अनिवार्य रूप से उसी में खर्च करें. अगर गड़बड़ी पाई गई तो वसूली भी कराई जाएगी. हर काम की समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें और साप्ताहिक/पाक्षिक/मासिक समीक्षा करते रहें. राजस्व से मिला पैसा ही विकास का आधार है. इसमें वृद्धि सुनिश्चित करें. डीएम हर पखवाड़े अलग-अलग विभागों की जीएसटी वसूली की समीक्षा करें.

उन्होंने कहा कि पंजीकरण की संख्या बढ़ाएं, जिनका पंजीकरण हुआ है कैंप लगाकर उनको रिटर्न दाखिल करने का प्रशिक्षण दें. कोरोना के नियंत्रण के लिए हर जिले में इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर को इस रूप में तैयार करें कि वह भविष्य में अन्य जरूरतों के लिए भी काम आए. मुख्यमंत्री ने मनरेगा के माध्यम से रोजगार दिवस सृजन पर जोर दिया. उन्होंने पीएम पैकेज के सदुपयोग पर जोर देते हुए आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समुचित निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. आगरा से विधायक महेश गोयल ने कन्या विद्यालय की स्थापना शीघ्र कराने का अनुरोध किया तो, सांसद आगरा एसपी सिंह बघेल ने गिरते भूजल की समस्या का उल्लेख करते हुए यमुनापार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कार्य योजना बनाने की जरूरत बताई.

फिरोजाबाद से विधायक मनीष असीजा ने रामलीला मैदान से अवैध कब्जा समाप्त करने, कोविड टेस्टिंग लैब बनवाने सहित विविध कार्यों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. यह भी निर्देश दिए कि फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज और जनपद मैनपुरी के सैनिक स्कूल एवं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में लाने के ठोस प्रयास हों. इनके भवन निर्माण के अवशेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए. धन की कमी नहीं होगी, पर गुणवत्ता में कमी स्वीकार्य नहीं होगी.

जनपद आगरा में मुगल म्यूजियम ईस्टर्न गेट रोड परियोजना तथा ताज ओरिएंटेशन सेन्टर शिल्पग्राम परियोजना के अंतर्गत मल्टीलेबिल पार्किंग के निर्माण का कार्य तत्परता से पूर्ण किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में धार्मिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. वृन्दावन स्थित नदी के घाटों का विस्तार, नवीनीकरण एवं सुंदरीकरण की परियोजना पर्यटन को नवीन आयाम देगी. जनभावनाओं को समझते हुए इसे पूर्ण किया जाए. ग्राम पंचायतों में जो ग्राम सचिवालय बनने हैं, उनके प्रस्ताव शीघ्र भेजें. गांवों के सामुदायिक शौचालयों के लिए ऐसी जगहों का चयन करें जहां उनका अधिकतम उपयोग हो.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रेलवे ट्रैक किनारे बनी झुग्गियों को हटाने के मामले में केंद्र ने SC से कहा- अभी किसी को नहीं हटाया जाएगा  लॉकडाउन में कितने प्रवासी मजदूरों की जान गई? संसद में सरकार ने कहा- पता नहीं 
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Bengaluru News: बेंगलुरु में 'जय श्री राम' के नारे पर बवाल, बीच सड़क रोककर 3 लोगों की डंडों से जमकर हुई पिटाई
बेंगलुरु में 'जय श्री राम' के नारे पर बवाल, बीच सड़क रोककर 3 लोगों की डंडों से जमकर हुई पिटाई
Pakistan ISI News : खुद की खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ के खिलाफ जांच करेगी पाकिस्तानी सेना, ऐसा क्या हो गया जानें
खुद की खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ के खिलाफ जांच करेगी पाकिस्तानी सेना, ऐसा क्या हो गया जानें
Mutual Fund: म्यूचुअल फंड के लिए शानदार रहा पिछला वित्त वर्ष, एसेट में आई 35 फीसदी की वृद्धि
म्यूचुअल फंड के लिए शानदार रहा FY24, एसेट में आई 35 फीसदी की वृद्धि
MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस के सामने होगी पंजाब किंग्स की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस के सामने होगी पंजाब किंग्स की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

संतों को कैसा होना चाहिए Dharma LiveT20 World Cup खेलने के लिए Sunil Narine को मना रहे हैं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, लेकिन....| Sports LIVE29 नक्सलियों के खात्मे को कैसे दिया गया अंजाम ? जानिए पूरी कहानी | ABP Newsअंबाला की 'नरपिशाच फैमिली' का खेल ! | सनसनी

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Bengaluru News: बेंगलुरु में 'जय श्री राम' के नारे पर बवाल, बीच सड़क रोककर 3 लोगों की डंडों से जमकर हुई पिटाई
बेंगलुरु में 'जय श्री राम' के नारे पर बवाल, बीच सड़क रोककर 3 लोगों की डंडों से जमकर हुई पिटाई
Pakistan ISI News : खुद की खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ के खिलाफ जांच करेगी पाकिस्तानी सेना, ऐसा क्या हो गया जानें
खुद की खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ के खिलाफ जांच करेगी पाकिस्तानी सेना, ऐसा क्या हो गया जानें
Mutual Fund: म्यूचुअल फंड के लिए शानदार रहा पिछला वित्त वर्ष, एसेट में आई 35 फीसदी की वृद्धि
म्यूचुअल फंड के लिए शानदार रहा FY24, एसेट में आई 35 फीसदी की वृद्धि
MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस के सामने होगी पंजाब किंग्स की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस के सामने होगी पंजाब किंग्स की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी पर मंत्री सौरभ भारद्वाज का एक्शन, मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश
सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी पर मंत्री सौरभ भारद्वाज का एक्शन, मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश
Bengal Ram Navami Clashes: भक्तों से झड़प, शोभायात्रा में धमाका और पथराव...रामनवमी पर बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा
भक्तों से झड़प, शोभायात्रा में धमाका और पथराव...रामनवमी पर बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा
यूपी-पंजाब और हरियाणा में आज बारिश! बिहार-झारखंड में गर्मी करेगी बेहाल, जानें देश के मौसम का ताजा अपडेट
यूपी-पंजाब और हरियाणा में आज बारिश! बिहार-झारखंड में गर्मी करेगी बेहाल, जानें देश के मौसम का ताजा अपडेट
Watch: जान की नहीं परवाह, रील बनाने के लिए सड़कों पर निकले 28 बाइकर्स, बिना हेलमेट कर रहे थे स्टंट, अब गिरफ्तार
दिल्ली: रील बनाने के लिए सड़कों पर निकले 28 बाइकर्स, बिना हेलमेट कर रहे थे स्टंट, अब गिरफ्तार
Embed widget