मालदीव ने खत्म किया हाइड्रोग्राफिक सर्वे एग्रीमेंट, कैसे ये फैसला हिन्द महासागर में भारत की सुरक्षा पर डालेगा असर?

मालदीव की नई सरकार ने भारत-मालदीव के बीच साल 2019 में किए गए जल समझौते यानी हाइड्रोग्राफिक सर्वे एग्रीमेंट को खत्म कर दिया है. यह समझौते 7 जून, 2024 को रिन्यू किया जाना था.

जब से मालदीव की नई सरकार सत्ता में आई तब से ही यह देश भारत को एक के बाद एक झटके दे रहा है. कुछ दिन पहले ही मालदीव की मुइज्जु सरकार ने भारतीय सैनिकों की वापसी की मांग माने जाने का दावा किया था. अब

Related Articles