Maharashtra Assembly Session: महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हुआ. पहले दिन की शुरूआत विधानसभा अध्यक्ष (Maharashtra Assembly Speaker) के चुनाव के साथ हुई. भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए. उनके समर्थन में कुल 164 और उनके खिलाफ 107 वोट पड़े. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेताओं ने एक दूसरे पर तंज भी कसे. 


विधानसभा में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के विचारों के आधार पर अब बीजेपी-शिवसेना सरकार ने कार्यभार संभाला है. आज तक हमने देखा है कि लोग विपक्ष से सरकार में चले जाते थे, लेकिन इस बार सरकार के नेता ही विपक्ष में चले गए. ये देश के इतिहास में पहली बार है कि नई सरकार बनाने के लिए सरकार छोड़ी गई.


क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?


उन्होंने कहा कि मैं खुद मंत्री था, कई अन्य मंत्रियों ने भी सरकार छोड़ी है. बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की विचारधारा के प्रति समर्पित मेरे जैसे आम कार्यकर्ता के लिए यह बहुत बड़ी बात थी. शिवसेना के बागी विधायकों के बारे में बात करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जो लोग वापस जाना चाहते थे, उन्हें चार्टर्ड फ्लाइट से सम्मानपूर्वक भेजा गया. एक भी व्यक्ति को मेरे साथ रहने के लिए मजबूर नहीं किया गया. 


डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात


सदन में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की ये सरकार महाराष्ट्र की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और हमें उम्मीद है कि अध्यक्ष इसके लिए अच्छा सहयोग देंगे. राहुल नार्वेकर (विधानसभा अध्यक्ष) न केवल महाराष्ट्र में बल्कि पूरे देश में विधानसभा के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं. वह विधान परिषद के अध्यक्ष रामराजे नाइक निंबालकर के दामाद हैं. 


आदित्य ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर कसा तंज


वहीं शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने देवेंद्र फडणवीस को ढाई साल के लिए सीएम पद के लिए कहा था. यदि वह इसके लिए सहमत होते, तो ये स्थिति नहीं आती और शायद अब सीएम भी बदल जाता क्योंकि 2.5 वर्ष पहले ही बीत चुके हैं. आदित्य ठाकरे ने सदन के बाहर आकर बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज आए बागी विधायक हमसे नजरें नहीं मिला पा रहे थे. आप कब तक एक होटल से दूसरे होटल में जाने वाले हैं? इन विधायकों को एक दिन अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाना होगा. फिर वे लोगों का सामना कैसे करेंगे. 


कल होगा नई सरकार का शक्ति परीक्षण


महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) के विशेष सत्र की आज की कार्यवाही खत्म हो गई और सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया है. शिंदे-फडणवीस सरकार को सोमवार को सदन के पटल पर अपना बहुमत साबित करना होगा. 


ये भी पढ़ें- 


Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे का विधानसभा में बड़ा बयान, कहा - 'ये शिवेसना और बीजेपी की सरकार है'


Amaravati Murder Case: अमरावती हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, पहले भी 2 बार हुई थी हत्या की कोशिश, फिर ऐसे दिया गया अंजाम