लैटरल एंट्री, यूपीएस, वक्फ बोर्ड... क्या सरकार की छवि 'यू-टर्न' वाली बन रही है?

पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में लैटरल एंट्री, यूपीएस, वक्फ बोर्ड जैसे कई ऐसे नीतिगत निर्णय लिए है, जिनका व्यापक विरोध किया गया और इस विरोध के कारण सरकार को अपनी नीतियों में बदलाव करना पड़ा.

साल 1998 से जुलाई 2004 तक भारत में एनडीए की सरकार थी और उस वक्त यशवंत सिन्हा देश के वित्त मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे. वित्त मंत्री रहने के दौरान यशवंत सिन्हा को "मिस्टर रोल बैक" का उपनाम दिया गया.

Related Articles