करवा चौथ: आपके लिए लंबी उम्र की कामना करने वाली पत्नी के लिए क्या लेंगे आज शपथ? 

भारत में आज के दिन जहां महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है तो वहीं दूसरी तरफ पति अपनी पत्नी को शाम में चांद देखते हुए अपने हाथों से पानी पिलाकर उस व्रत को खुलवाता है. 

"मैंने बचपन से ही अपनी मां को करवा चौथ का व्रत रखते देखा है. उस वक्त तो मुझे ये बिल्कुल ही आम पर्व लगा, लेकिन जब यही व्रत मेरी पत्नी रखने लगी तो एहसास हुआ कि आज का दिन सिर्फ पत्नियों के लिए ही नहीं

Related Articles