एक्सप्लोरर

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक हिजाब विवाद पर दखल से मना करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश मत कीजिए'

Hijab Ban: हिजाब विवाद की शुरुआत पिछले महीने उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कुछ छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज परिसर में जाने पर हुई थी, जिन्हें क्लास में जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.

Karnataka Hijab News Update: कर्नाटक हिजाब मामले में फिलहाल दखल देने से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मना कर दिया है. गुरुवार को हाईकोर्ट ने स्कूल कॉलेजों में छात्राओं के हिजाब पहनने पर अंतरिम रोक लगाई थी. याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से इस आदेश पर रोक की मांग की थी. लेकिन चीफ जस्टिस ने एन वी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह साफ कर दिया कि फिलहाल वह सुनवाई हाई कोर्ट में ही चलाए जाने के पक्ष में है. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को यह सलाह भी दी कि वह एक स्थानीय मामले को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश न करें.

गुरुवार को कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka Highcourt) के चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि वह स्कूल कॉलेजों को खोलने का आदेश देगी. लेकिन फिलहाल सभी छात्र स्कूल-कॉलेज में धार्मिक वस्त्र पहनने पर जोर न दें. हाईकोर्ट ने सोमवार को दोपहर 2:30 पर अगली सुनवाई की बात कही है. हाईकोर्ट के इस अंतरिम आदेश के खिलाफ कई याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. इसे धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार में दखल बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से तुरंत सुनवाई की मांग की.
 
सुबह लगभग 10:40 पर वरिष्ठ वकील देवदत्त कामत ने चीफ जस्टिस एन वी रमना की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच के सामने यह मामला रखा. कामत ने कहा, "हाईकोर्ट ने जो अंतरिम आदेश दिया है. वह संविधान के अनुच्छेद 25 यानी धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का सीधा हनन है. एक तरह से कोर्ट यह कह रहा है कि मुस्लिम छात्राएं हिजाब न पहनें, सिख छात्र पगड़ी न पहनें और दूसरे धर्मों के छात्र भी कोई धार्मिक वस्त्र न पहनें." वरिष्ठ वकील ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट आज ही या सोमवार को इस मामले को सुने.। लेकिन चीफ जस्टिस तुरंत दखल देने पर सहमत नजर नहीं आए.
 
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
 
चीफ जस्टिस ने कहा, "हमारी पूरे घटनाक्रम पर नजर है. फिलहाल हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है. इसमें दखल देने की हम जरूरत नहीं समझते. अभी तक हाईकोर्ट का लिखित आदेश भी नहीं आया है. अगर जरूरी हुआ तो सुप्रीम कोर्ट लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सुनवाई करेगा. लेकिन अभी तुरंत ऐसा करने की जरूरत नहीं है. जब उचित समय होगा, तब हम इस पर सुनवाई करेंगे."
 
देवदत्त कामत के अलावा एक अन्य वकील अदील अहमद ने भी सुप्रीम कोर्ट से मामले में तुरंत सुनवाई की मांग की. इस पर चीफ जस्टिस रमना ने इस मामले पर याचिका दाखिल कर रहे सभी लोगों को सलाह देते हुए कहा, "यह एक स्थानीय मामला है. इसे बार-बार दिल्ली में ला कर, सुप्रीम कोर्ट में उठा कर राष्ट्रीय समस्या की तरह पेश मत कीजिए. बेहतर होगा कि इस पर हाईकोर्ट में सुनवाई होने दी जाए."

कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में क्या कहा

कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने हिजाब विवाद पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को आदेश दिया था कि अंतिम आदेश तक छात्रों के लिए किसी भी धार्मिक प्रतीक की अनुमति नहीं है. अदालत के इस अंतरिम आदेश के बाद अब स्कूल-कॉलेजों में हिजाब और भगवा गमक्षा दोनों का उपयोग बंद करना होगा. मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी, न्यायमूर्ति कृष्णा एस. दीक्षित और न्यायमूर्ति खाजी जयबुन्नेसा मोहियुद्दीन की तीन सदस्यीय पीठ ने अंतरिम आदेश दिया. मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "हम हिजाब विवाद के मामले में अंतरिम आदेश देना चाहते हैं. हम हर दिन मामले की सुनवाई करेंगे.”

सुनवाई के दौरान, याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने कहा कि कर्नाटक सरकार को 1983 के कर्नाटक शिक्षा अधिनियम के अनुसार वर्दी पर नियम बनाने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्दी पर नियम कॉलेज विकास समिति (सीडीसी) और स्कूल विकास और प्रबंधन समिति (एसडीएमसी) द्वारा तैयार किए जा सकते हैं. अनुच्छेद 25(1) के अनुसार हिजाब पहनना एक धार्मिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि सिखों को गुप्ती (खंजर) ले जाने की अनुमति है और उन्हें हेलमेट पहनने से छूट दी गई है.

हिजाब के लिए दलील देने वाले याचिकाकर्ताओं ने कहा कि छात्राओं के हिजाब पहनने में कोई बुराई नहीं है. हिजाब एक मौलिक अधिकार है और इससे दूसरों को कोई समस्या नहीं होती है, इसलिए उन्हें उसी रंग के हिजाब पहनने की अनुमति दी जानी चाहिए. वकील ने तर्क दिया, "छात्राओं को सड़कों पर नहीं बिठाया जा सकता. कर्नाटक राज्य केंद्र सरकार को सबसे अधिक कर देता है. अधिकांश स्टार्टअप यहां आते हैं और ये कदम राज्य को बदनाम करेंगे. कपड़े, रंग और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए.”

ये भी पढ़ें-

संसदीय समिति का दावा, देश के 257 थानों में वाहन नहीं, 638 में फोन नहीं, गृह मंत्रालय से की ये सिफारिश

प्रियंका गांधी का रोड शो कराने वाले कांग्रेस प्रत्याशी पर केस दर्ज, आचार संहिता और कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Amit Shah on PM Modi: 2029 में कौन होगा बीजेपी से प्रधानमंत्री पद का दावेदार? गृहमंत्री अमित शाह ने बता दिया साफ-साफ
2029 में कौन होगा बीजेपी से प्रधानमंत्री पद का दावेदार? अमित शाह ने बता दिया साफ-साफ
VIDEO: तेज प्रताप यादव को आया गुस्सा, मंच पर RJD कार्यकर्ता को दिया धक्का, सभी हो गए हैरान
तेज प्रताप को आया गुस्सा, मंच पर RJD कार्यकर्ता को दिया धक्का, सभी हैरान
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 3 बजे तक सबसे ज्यादा बंगाल तो सबसे कम मतदान कश्मीर में
3 बजे तक सबसे ज्यादा बंगाल तो सबसे कम मतदान कश्मीर में
'हीरामंडी' के लिए शर्मिन सहगल ने दिया 16 बार ऑडीशन, नेटिजन्स बोले- 'फिर भी एक्टिंग नहीं आई'
'हीरामंडी' के लिए शर्मिन सहगल ने दिया 16 बार ऑडीशन, नेटिजन्स बोले- 'फिर भी एक्टिंग नहीं आई'
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Breaking News: Madhavi Latha पर बुर्का हटवाकर पहचान चेक करने का आरोप | Lok Sabha Election 2024PM Modi Exclusive Interview: TMC सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कह दी बड़ी बात | ABP NewsBreaking News: RJD नेता को तेजप्रताप ने दिया धक्का, मिसा भारती को भी लगी चोट | Bihar PoliticsLoksabha Elections 2024: काशी में आज पीएम मोदी के भव्य रोड शो से पहले जबरदस्त तैयारियां | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Amit Shah on PM Modi: 2029 में कौन होगा बीजेपी से प्रधानमंत्री पद का दावेदार? गृहमंत्री अमित शाह ने बता दिया साफ-साफ
2029 में कौन होगा बीजेपी से प्रधानमंत्री पद का दावेदार? अमित शाह ने बता दिया साफ-साफ
VIDEO: तेज प्रताप यादव को आया गुस्सा, मंच पर RJD कार्यकर्ता को दिया धक्का, सभी हो गए हैरान
तेज प्रताप को आया गुस्सा, मंच पर RJD कार्यकर्ता को दिया धक्का, सभी हैरान
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 3 बजे तक सबसे ज्यादा बंगाल तो सबसे कम मतदान कश्मीर में
3 बजे तक सबसे ज्यादा बंगाल तो सबसे कम मतदान कश्मीर में
'हीरामंडी' के लिए शर्मिन सहगल ने दिया 16 बार ऑडीशन, नेटिजन्स बोले- 'फिर भी एक्टिंग नहीं आई'
'हीरामंडी' के लिए शर्मिन सहगल ने दिया 16 बार ऑडीशन, नेटिजन्स बोले- 'फिर भी एक्टिंग नहीं आई'
Kidney Transplant: क्या ट्रांसप्लांट के वक्त पूरी तरह हटा देते हैं खराब किडनी, ट्रीटमेंट में कितने रुपये होते हैं खर्च? जानें पूरा प्रोसेस
क्या ट्रांसप्लांट के वक्त पूरी तरह हटा देते हैं खराब किडनी, ट्रीटमेंट में कितने रुपये होते हैं खर्च? जानें पूरा प्रोसेस
एआईएमआईएम का हैदराबाद में पीएम मोदी ने नहीं किया समर्थन, एडिटेड है वायरल वीडियो
एआईएमआईएम का हैदराबाद में पीएम मोदी ने नहीं किया समर्थन, एडिटेड है वायरल वीडियो
Lok Sabha Elections: केजरीवाल की गारंटियों पर अमित शाह का तंज, बोले- '22 सीटों पर चुनाव लड़ रही AAP'
केजरीवाल की गारंटियों पर अमित शाह का तंज, बोले- '22 सीटों पर चुनाव लड़ रही AAP'
Royal Enfield Guerrilla: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जल्द हो सकती है लॉन्च 
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जल्द हो सकती है लॉन्च 
Embed widget