बाबरी गिरने पर कल्याण ने लिए 8 यूटर्न: अटल पर बोले, तो सन्न रह गई बीजेपी; खेद जताने पर भी मौलवियों ने नहीं किया था माफ

बाबरी विध्वंस के 14 साल बाद कल्याण सिंह ने मुसलमानों से खेद जताया था. हालांकि, देवबंद के मौलवियों ने कल्याण को माफ नहीं किया. कल्याण उस वक्त मुलायम के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे.

अयोध्या कांड में कल्याण सिंह की एंट्री बतौर मुख्यमंत्री साल 1991 में हुई थी. कल्याण इसके बाद पूरे एक दशक तक अयोध्या कांड के केंद्र में रहे. जानकार इसे कल्याण सिंह के शिखर का दौर (सबसे अच्छा वक्त)

Related Articles