क्या होता है ब्लैक होल जिसके राज खोजने निकला इसरो का सैटेलाइट; आखिर कैसा दिखता है और कहां है ये?

अंतरिक्ष से जुड़ी पहेलियों का कोई अंत नहीं है. रहस्यमयी अंतरिक्ष की सबसे बड़ी पहेलियों में ब्लैक होल भी एक है. ये सूरज को भी निगलने की शक्ति रखता है.

चंद्र और सूर्य मिशन की सफलता के बाद भारत अब ब्रह्मांड के सबसे बड़े रहस्य ब्लैक होल की स्टडी के लिए उड़ान भर चुका है. नए साल 2024 के पहले दिन ही PSLV-C58 रॉकेट के जरिए एक्सपोसैट (XPOSAT) सैटेलाइट लॉन्च कर दिया

Related Articles