क्या अंधाधुंध शहरीकरण बदल पा रहा है भारत की इकोनॉमी?

शहर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं. जीडीपी का करीब दो तिहाई हिस्सा शहरों से ही आता है. विदेशी कंपनियां FDI के जरिए ज्यादातर शहरों में ही निवेश करती हैं.

भारत में शहरों का बोलबाला तेजी से बढ़ रहा है. शहरीकरण का मतलब है गांव से शहरों की तरफ लोगों का रुझान, यानी पहले जो लोग खेती करते थे या गांव में रहते थे, वो अब शहरों में रहने लगे हैं. इस तरह शहरों

Related Articles