India Monsoon Update: आईएमडी (IMD) ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत (North West India) और कच्छ के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून (South West Monsoon) की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. विभाग के अनुसार भारत में सात प्रतिशत से अधिक बारिश हुई थी लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार सहित आठ राज्यों में कम बारिश हुई जिससे इस खरीफ मौसम में कृषि उत्पादन कम हो सकता है.

झारखंड, दिल्ली, पंजाब, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर अन्य राज्य हैं, जहां कम वर्षा दर्ज की गई है. दक्षिण-पश्चिम मानसून का मौसम 1 जून से शुरू होता है और 30 सितंबर तक जारी रहता है. भारत में 1 जून से 19 सितंबर के बीच 872.7 मिमी बारिश हुई, जो इस अवधि में होने वाली 817.2 मिमी की सामान्य वर्षा से 7 प्रतिशत अधिक है.

दिल्ली में भी कम हुई बारिश?इस साल दिल्ली में भी अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है. जून के महीने में जहां सामान्य से 67 प्रतिशत कम बारिश हुई है तो वहीं अगस्त में 82 प्रतिशत कम बारिश हुई. तो वहीं सिंतंबर के महीने में भी कोई सुधार नहीं हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल मानसून सीजन में पश्चिमी दिल्ली जिले में सबसे कम बारिश हुई. यहां सामान्य से 63 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई. 

मौसम विभाग के मुताबिक जून से सितंबर तक पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) में 575 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी लेकिन सिर्फ 215.4 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में भी सामान्य से 61 प्रतिशत कम बारिश हुई.

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में अशोक गहलोत और शशि थरूर के बीच मुकाबला होगा?

Maharashtra: जब कब्रिस्तान के लिए जगह नहीं है तो ऊंची इमारतों का क्या मतलब? हाई कोर्ट की तीखी टिप्पणी