एक ऐसी समस्या जिससे देश के 35 करोड़ लोग प्रभावित मगर चुनाव से मुद्दा ही गायब, घोषणापत्रों में जिक्र तक नहीं

भारत में पानी का गंभीर संकट किसी से छिपा नहीं है. लंबी लाइनों में खड़े होकर टैंकरों से पानी भरते लोग या बारिश की कमी से सूखती फसलें, ये अब आम सी बात हो गई हैं.

गर्मी का मौसम आते ही पानी सोने जितना कीमती हो जाता है. दुनिया की कुल आबादी का 17% भारत में रहता है, मगर यहां दुनिया के सिर्फ 4% ताजे पानी के स्रोत मौजूद हैं. देश की 140 करोड़ आबादी में से 35 करोड़ लोगों

Related Articles