India Monsoon Update: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के छह जिलों में 'भारी' से बहुत भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 17 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के छह जिलों राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, गुना और अशोकनगर में आगामी 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन छह जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है.


वहीं राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बढ़ जैसी स्थिति बन गयी है, जिससे निपटने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है. पिछले 24 घंटों में झालावाड़, बारां, टोंक, कोटा और बूंदी के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई. झालावाड़ के अकलेरा में सबसे अधिक 154 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. आगामी 24 घंटों के दौरान भरतपुर, धौलपुर, और करौली जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.


बंगाल में बाढ़ की स्थिति गंभीर
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही, हालांकि बारिश कम हुई. बाढ़ से होने वाली मौतों की संख्या 23 बनी हुई है क्योंकि सात प्रभावित जिलों में से कहीं से भी किसी अन्य मौत की सूचना नहीं मिली है. राज्य में लगभग तीन लाख लोगों को राहत केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है. पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश और बाद में बांधों से पानी छोड़े जाने से पूर्वी और पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना और बीरभूम जिलों के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए हैं.


हरियाणा और पंजाब में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य सीमा के करीब रहा. मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में 10 मिमी, रोहतक में (30 मिमी) और लुधियाना में (1 मिमी) बारिश हुई. हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून के दौरान चार जिलों में 'बहुत अधिक' बारिश हुयी जबकि तीन जिलों में 'अधिक बरसात' दर्ज की गयी. इस साल एक जून को मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद से केवल उत्तर पूर्व दिल्ली में 'कम' बारिश हुयी है. यहां अब तक 149.9 मिमी बरसात हुयी है जबकि सामान्य तौर पर यहां 332.2 मिमी बरसात होती है. आज हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने" का अनुमान जताया है.


ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए कोरोना के 6695 नए मामले, क्या सभी के लिए जल्द होगी लोकल ट्रेन सेवा बहाल?


Dial 100 Review: पर्याप्त समय है तो डायल करें मनोज बाजपेयी और नीना गुप्ता की फिल्म का नंबर