अमीर या गरीब कौन पीता है ज्यादा शराब? आंकड़ों से समझिए भारत में कितनी है अल्कोहल की खपत

शराब पीने के शौकीन लोग देश के हर कोने में मिल जाते हैं. भारतीय हर साल सैकड़ों करोड़ लीटर शराब घटक जाते हैं. क्या आप जानते हैं किस राज्य में कितने अमीर गरीब पुरुष और महिलाएं शराब पीती हैं.

क्या आपको लगता है कि भारत एक 'सूखा' देश है? अगर ऐसा है तो आंकड़े शायद आपको चौंका देंगे. भारत अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है, साथ ही एक ऐसा भी देश है जहां शराब की खपत लगातार बढ़ रही है.

Related Articles