बिहार सरकार की नई आरक्षण नीति सुप्रीम कोर्ट के '50 फीसद' वाले फैसले से कितनी अलग?

बिहार में आरक्षण के नए फॉर्मूले के हिसाब से एससी को 20, एसटी को 2 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग को 43% आरक्षण दिया जाएगा. इसमें ईडब्ल्यूएस का 10% जोड़ दें तो बिहार में कुल 75 प्रतिशत आरक्षण हो जाएगा.  

देश में साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव से पहले बिहार में कई बड़े निर्णय लिए गए. इन फैसलों में जातिगत गणना और आरक्षण का दायरा 15 प्रतिशत और बढ़ाने का फैसला भी शामिल है. हाल ही में

Related Articles