कितनी अलग है मंडल बनाम कमंडल की नई लड़ाई : कांग्रेस पहली बार शामिल; 5 बड़े नेता मौजूद नहीं

मंडल बनाम कमंडल की पहली लड़ाई 1990 में हुई थी, जो 10 सालों तक चली थी. एक तरफ जाति आधारित मंडल कमीशन की रिपोर्ट थी, तो दूसरी तरफ राममंदिर का उग्र हिंदुत्व मुद्दा.

जातीय जनगणना की मांग के बीच राममंदिर उद्घाटन का भव्य कार्यक्रम भले एक इतेफाक हो, लेकिन सियासी गलियारों में इसे मंडल बनाम कमंडल पार्ट-2 कहा जा रहा है. इसकी 2 वजहें भी हैं. पहला, राममंदिर का

Related Articles