हिंदुओं में चचेरे-ममेरे भाई बहनों में शादी कितनी प्रचलित? जानिए सपिंड विवाह पर दिल्ली HC ने क्यों लगाई रोक

सपिंड शादी कुछ लोगों के लिए नया शब्द है तो कुछ लोगों के लिए आम है. ऐसी शादी हिंदू मैरिज एक्ट के दायरे में आती है.हिंदुओं में कुछ समुदाय ऐसे भी हैं जहां रिश्तेदारी में शादी करने की सदियों से परंपरा है

हिंदू धर्म में शादी परंपराओं के दौरान लड़का लड़की से उनका गोत्र अक्सर पूछा जाता है. ये इसलिए पूछा जाता है कि कहीं दोनों एक ही गोत्र के न हों. हिंदू धर्म में एक ही गोत्र में शादी करने की मनाही है

Related Articles