Gujarat Elections 2022: गुजरात में 73 विधानसभा सीटों पर 230 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव में उतरे थे. उनमें से केवल एक मुस्लिम उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहा है. साल 1980 के विधानसभा चुनाव के बाद से मुस्लिम विधायकों की संख्या में लगातार गिरावट आई है. 1980 के चुनाव में कांग्रेस ने क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी, मुस्लिम को साध कर सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले को अपनाया था, जिसको लागू करने के बाद पार्टी से 12 मुसलमान विधायक जीतकर गुजरात विधानसभा में पहुंचे थे. 


वहीं, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर तीन मुसलमान विधायक जीतकर गुजरात विधानसभा में पहुंचे थे. इन विधायकों में मोहम्मद जावेद पीरजादा, ग्यासुद्दीन शेख और इमरान खेड़ावाला शामिल थे. कांग्रेस ने 2022 के चुनाव में छह मुसलमानों को पार्टी का ऑफिशियल उम्मीदवार बनाया था, लेकिन इनमें से केवल इमरान खेड़ावाला जमालपुर-खाड़िया से चुनाव जीत सके. 


इमरान खेड़ावाला हारे
इमरान खेड़ावाला को बीजेपी के भूषण अशोक भट्ट और एआईएमआईएम के साबिर भाई कबलीवाला से कड़ी टक्कर मिली. इमरान खेड़ावाला को 45.88 फीसदी के साथ 58487 वोट मिले. जबकि, इसके मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार को 44829 वोट मिले. एआईएमआईएम के उम्मीदवार को 15677 वोट हासिल हुए.  


ग्यासुद्दीन शेख दरियापुर से मैदान में थे
ग्यासुद्दीन शेख कांग्रेस के टिकट पर दरियापुर विधानसभा से उम्मीदवार थे. दरियापुर में 46% फीसदी मुस्लिम वोट शेयर हैं, इसके बावजूद शेख बीजेपी के कौशिक जैन से हार गए. कौशिक जैन को 49.05 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 61490 वोट मिले, वहीं ग्यासुद्दीन शेख को 44.67 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 56005 वोट हासिल हुए. 


मोहम्मद जावेद पीरजादा को बीजेपी ने हराया
इस बार हारने वाले कांग्रेस के अन्य मुस्लिम विधायक में मोरबी जिले के वांकानेर विधानसभा से मोहम्मद जावेद पीरजादा हैं. इस सीट पर दो पीढ़ियों से पीरजादा परिवार का दबदबा रहा था. इस बार के चुनाव में बीजेपी के जितेंद्र सोमानी ने जावेद पीरजादा को हरा दिया. जितेंद्र सोमानी को 39.75 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 80677 वोट मिले, वहीं जावेद पीरजादा को 29.92 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 60722 वोट ही मिले. यहां आम आदमी पार्टी के विक्रम सोरानी को 26.35 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 53485 मिले.  


इसके आलावा आम आदमी पार्टी ने तीन मुस्लिम उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे, लेकिन तीनों हार गए. वहीं, इसके मुकाबले बसपा ने सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन किसी को जीत नहीं मिली.


यह भी पढ़ें: Gujarat Election Results 2022: 105 नए चेहरे, 14 महिलाएं और एक मुस्लिम MLA, 77 पुराने विधायक जीते