Gujarat Assembly: गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. राज्य में एकबार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी ने अपनी सरकार बना ली है. बीजेपी को राज्य में 182 सीटों में से कुल 156 सीटें हासिल हुई है. गुजरात की 17वीं विधानसभा में 105 नए चेहरे होंगे, 14 महिलाएं और एक मुस्लिम एमएलए होंगे. इसके अलावा 77 पुराने विधायकों ने भी जीत हासिल की है. राज्य में इस बार नए चेहरों और अनुभवी लोगों का मिश्रण रहेगा. 


कौन से वह नए चेहरे


1. गुजरात की विधानसभा में इस बार 105 नए चेहरे होंगे जिसमें से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा शामिल हैं जो उत्तर जामनगर सीट से 50 हजार वोटों के साथ जीती हैं. इसके अलावा वह एक बिजनेसवुमेन भी हैं. रिवाबा के अलावा विधानसभा में दो अन्य बिजनेसवुमेन भी है जिसमें से रीता पटेल उत्तरी गांधीनगर सीट से पहली बार चुनी गई हैं और मालती महेश्वरी गांधीधाम सीट से विधायक बनी हैं. 


2. दर्शना वाघेला अहमदाबाद में असरवा से नवनिर्वाचित बीजेपी उम्मीदवार हैं हालांकि वह एक गृहिणी हैं, जबकि भावनगर-पूर्व से सेजल पांड्या शिक्षण और कोचिंग में सक्रिय हैं. बीजेपी की 13 महिला विधायकों में से पांच पुरानी ही विधायक हैं. हालांकि कांग्रेस की अकेली महिला जैनीबेन ठाकोर वाव से पुरानी ही विधायक हैं. 


3. नई विधानसभा में तीन प्रैक्टिसिंग डॉक्टर भी होंगे, जिनमें राजकोट नगर निगम की डिप्टी मेयर डॉ दर्शिता शाह राजकोट पश्चिम सीट से जीती हैं हालांकि 2017 के चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इसी सीट विजय रहीं थी. इसके अलावा अन्य डॉक्टरों में डॉ. दर्शन देशमुख और पायल कुकरानी शामिल हैं, जिन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के रूप  में क्रमशः नंदोद और नरोदा सीट जीती हैं. 


4. गुजरात की 15वीं विधानमंडल में विधायक हार्दिक पटेल भी नया चेहरा हैं. बता दें कि उनके खिलाफ नए उम्मीदवार के रूप में सबसे अधकि 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं. हार्दिक पटेल ने वीरमगाम से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की हैं. बीजेपी के टिकट पर उमरेठ निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले गोविंद परमार नए सदन में सबसे पुराने उम्मीदवार होंगे. 


एकमात्र मुस्लिम विधायक


गुजरात में एकमात्र मुस्लिम समुदाय से कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला जमालपुर खड़िया से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. गुजरात  विधानसभा में इस बार सबसे अमीर उम्मीदवारों जेएस पटेल हैं जिन्होंने 661 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ मनसा से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की है. इसके अलावा पूर्व कांग्रेस के नेता बलवंतसिंह राजपूत के पास 372 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं. हलांकि उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में  सिद्धपुर से जीत हासिल की है. 


77 पुराने विधायकों की सत्ता बरकरार


गुजरात विधानसभा के चुनाव में 126 पुराने विधायकों ने चुनाव लड़ा था जिसमें से जनता ने केवल 77 ही पुराने विधायकों को दोबारा चुना है. पुराने विधायकों में से 84 प्रतिशत विधायक बीजेपी के हैं जबकि 12 प्रतिशत विधायक कांग्रेस के हैं. इनमें से पूर्व कांग्रेस के विधायक धवलसिंह जाला हैं, लेकिन वह कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में बयाड सीट से जीते हैं. इसके अलावा कांधल जडेजा भी पुराने विधायक हैं, यह एनसीपी से टिकट न मिलने के बाद कुटियाना से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे. 


यह भी पढ़े: Himachal Results 2022: सीएम पद पर प्रतिभा सिंह की दावेदारी मजबूत, कहा- जिस नाम पर मांगे वोट उसे नजरअंदाज नहीं करेगा आलाकमान