Farmers Protest Live: बजट के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा कड़ी, कई रास्ते बंद, कई पर हुआ डायवर्जन
किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जल्द ही बात करने के मूड में हैं. पीएम से बातचीत में हमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन इसके लिए सरकार पहले माहौल बनाए। सरकार इंटरनेट और बॉर्डर खुलवाए। बता दें पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल दूर हूं.

Background
26 जनवरी को राजधानी में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के बाद आज बजट के दिन दिल्ली में सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है. किसान आंदोलन के स्थल के आसपास पुलिस ने सख्त पहरा लगा दिया है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली के सभी मुख्य मार्गों पर भी भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. रोड पर बैरिकेडिंग और कटींली तारें भी लगाई गयीं हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशव्यापी कार्रवाई का एलान किया है. आंदोलन को दोबारा सफल बनाने के लिए पंजाब, हरियाणा और यूपी की पंचायतों ने लोगों को दिल्ली कूच करने का फरमान जारी किया. इस बीच किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जल्द ही बात करने के मूड में हैं. पीएम से बातचीत में हमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन इसके लिए सरकार पहले माहौल बनाए। सरकार इंटरनेट और बॉर्डर खुलवाए। बता दें पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल दूर हूं.
26 जनवरी को हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने दंगा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के विभिन्न मामलों में 38 केस दर्ज किए हैं और इस सिलसिले में 84 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाब और हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर कई छापे मारे जा रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई बर्बरता को लेकर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को जालंधर में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















