नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले चार दिनों से फैली हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट आया है. पीएम ने लिखा है कि उन्होंने दिल्ली के हालात की विस्तार से समीक्षा की है. मोदी ने लिखा है कि दिल्ली में शांति बहाली की कोशिशों में पुलिस और दूसरी एजेंसियां लगी हुई हैं. पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों से शांति कायम करने की अपील की है.


प्रधानमंत्री ने लिखा, ''दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फैली स्थिति पर व्यापक समीक्षा की. पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर काम कर रही हैं.''






पीएम ने आगे लिखा, ''शांति और सद्भाव हमारे लोकाचार के केंद्र में हैं. मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से हर समय शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. यह महत्वपूर्ण है कि शांति और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो.''






बता दें कि इससे पहले दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने बिना नाम लिए कपिल मिश्रा पर भी निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने पूछा कि पिछले रविवार से गृह मंत्री कहां थे और क्या कर रहे थे?


सोनिया गांधी ने कहा कि ''बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ बयान देकर हिंसा भड़काई.'' उन्होंने कहा कि ''हिंसा के पीछे एक साजिश है, देश ने दिल्ली चुनाव के दौरान भी यह देखा था. कई बीजेपी नेताओं ने नफरत का माहौल बनाते हुए भड़काऊ टिप्पणियां कीं.''


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''सीएम और दिल्ली सरकार शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए लोगों तक पहुंचने के लिए प्रशासन को सक्रिय नहीं करने के लिए समान रूप से जिम्मेदार है. यह दोनों सरकारों की सामूहिक विफलता है जिसके परिणामस्वरूप राजधानी में एक बड़ी त्रासदी हुई है.'' उन्होंने कहा कि ''दिल्ली की वर्तमान स्थिति के लिए केंद्र और केंद्रीय गृह मंत्री जिम्मेदार हैं. केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.''


यह भी पढ़ें-


शाहीन बाग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वार्ताकारों को नहीं मिली सफलता, 23 मार्च को होगी अगली सुनवाई


कुणाल कामरा पर प्रतिबंध को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने DGCA को लगाई फटकार