जम्मू: जम्मू के सीमावर्ती इलाके अखनूर में मंगलवार को आपसी रंजिश के चलते गोलियां चल गईं. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गयी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जम्मू पुलिस के मुताबिक अखनूर के घरोटा इलाके में मंगलवार को दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते बात इतनी बढ़ गयी कि गोलियां तक चल गईं. इस फायरिंग में 50 साल के कश्मीर सिंह घायल हो गए.


जैसे ही उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस फायरिंग में 51 साल के दलबीर सिंह और 50 साल की गीता देवी को भी चोटें आईं हैं. दोनों घायलों को उपचार के लिए जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.


वहीं पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है. फिलहाल पुलिस ने चश्मदीदों और घायलों के बयान लेकर कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि यह मामला आपसी रंजिश का हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली हिंसा को लेकर HC में आधी रात को सुनवाई, घायलों को बड़े अस्पतालों में भेजने का आदेश


Delhi Violence Live Updates: केजरीवाल बोले- दिल्ली में पुलिस से नहीं संभल रहे हालात, सेना तैनात की जाए