क्या देश में खत्म होगा फांसी का सिस्टम? पिछले साल 120 को मिली 'सजा-ए-मौत': किन देशों ने बदल दिया ये कड़ा कानून?

देश में 561 कैदी ऐसे हैं, जिन्हें निचली अदालतों ने मौत की सजा सुनाई है. 2023 में 120 दोषियों को मृत्युदंड मिला. खास बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट से किसी भी दोषी को मौत की सजा नहीं मिली है.

मृत्युदंड यानी मौत की सजा. हत्या, बलात्कार या आतंकवाद जैसे किसी जघन्य अपराध के लिए इंसान को मौत की सजा देना एक कानूनी व्यवस्था है. 2023 में निचली अदालतों की ओर से दी गई मौत की सजाओं में 28 फीसदी की

Related Articles