Covid 19 JN.1 Sub Variant Cases in India: देश के 12 राज्‍यों में कोरोना वायरस के सब-वेर‍िएंट जेएन.1 के मामले अब धीरे-धीरे बढ़ोतरी र‍िकॉर्ड की जा रही है. सोमवार (8 जनवरी) तक कोविड-19 के जेएन.1 सब-व‍ेरि‍एंट के अब तक कुल 819 मामले सामने आए हैं. इसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों की ओर से दी गई है. 


सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र से 250, कर्नाटक से 199, केरल से 148, गोवा से 49, गुजरात से 36, आंध्र प्रदेश एवं राजस्थान से 30-30, तमिलनाडु तथा तेलंगाना से 26-26, दिल्ली से 21, ओडिशा से 3 और हरियाणा से एक मामला सामने आया है. 


ज्‍यादातर मरीजों का होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज 


अधिकारियों ने बताया कि जेएन.1 के मामलों की संख्या भले ही बढ़ रही है, लेकिन तत्काल चिंता करने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने कहा कि संक्रमितों में से ज्यादातर होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं, जो हल्की बीमारी का संकेत है. 


देश में कोविड के मामलों में वृद्धि और जेएन.1 के मामले सामने आने के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा है. 


राज्यों से केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साझा की गई कोविड-19 के लिए संशोधित निगरानी रणनीति के विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है. 


सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति 'कम' जोखिम वाला जेएन.1 वेरिएंट  


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसके तीव्र प्रसार को देखते हुए जेएन.1 को एक अलग ''वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट'' (वीओआई) स्वरूप के रूप में वर्गीकृत किया है और कहा है कि यह वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति ''कम'' जोखिम वाला है. डब्‍ल्‍यूएचओ ने कोरोना वायरस के जेएन.1 सब-वेर‍िएंट को पहले बीए.2.86 सब-वेर‍िएंट के तहत 'वीओआई' के रूप में वर्गीकृत किया था.


पि‍छले 24 घंटे में आए कोविड के 475 नए मामले, 6 की मौत  


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे तक जारी क‍िए कोरोना मामलों के आंकड़ों की बात करें तो भारत में कोविड के 475 नए मामले सामने दर्ज क‍िए है, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,919 हो गई है. प‍िछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रम‍ित 6 मरीजों की जान भी चली गई. इन मौतों में कर्नाटक से 3, छत्तीसगढ़ से 2 और असम से एक मौत शाम‍िल है. 


नए वेर‍िएंट आने के बाद ठंड की वजह से आंकड़ों में हुआ इजाफा  


दैनिक मामलों की संख्या प‍िछले साल 5 दिसंबर तक घटकर डबल ड‍िज‍िट में आ गई थी. लेकिन एक नए वेर‍िएंट के प्रसार और ठंड की वजह से इसका तेजी से फैलाव हो गया.  


5 दिसंबर के बाद 31 दिसंबर, 2023 को 841 नए मामले र‍िकॉर्ड हुए थे जोक‍ि मई 2021 में रिपोर्ट किए गए पीके मामलों के 0.2 प्रतिशत थे. भारत में कोरोना की 3 लहर आ चुकी हैं.  


यह भी पढ़ें: भारत-मालदीव विवाद पर मल्लिकार्जुन खरगे बोले, 'पीएम मोदी हर बात को निजी तौर पर ले लेते हैं'