Coronavirus India LIVE: महाराष्ट्र में 7500 सैंपल में से अभी तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के करीब 21 मामले आए

Coronavirus India LIVE Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम होता दिख रहा है. नए मामलों में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इसके लिए राज्यों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. कोविड के संभावित तीसरी लहर से पहले मुंबई में प्रशासन की तरफ से पांच और जम्बो कोविड सेंटर की बनाने की प्रक्रिया जोरों शोरों से जारी है. कोरोना से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 23 Jun 2021 01:30 PM
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के करीब 21 मामले दर्ज

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि 15 मई से आज तक इकट्ठे किए गए 7,500 सैंपल में से अभी तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के करीब 21 मामले आए हैं. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों की बारीकी से निगरानी की जाए.

देश में पिछले 50 दिनों के अंदर कोरोना के एक करोड़ मामले दर्ज किए

आज देश में संक्रमण के मामले तीन करोड़ के पार पहुंच गए हैं. बड़ी बात यह है कि देश में पिछले 50 दिनों के अंदर कोरोना के एक करोड़ मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 50 हजार 848 नए मरीजों का पता चलने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 28 हजार 709 पर पहुंच गई है.

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,01,056 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,01,056 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,59,73,198 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

अब लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, ज़रूरत पड़ी तो सख्ती करेंगे- शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, ''कल 16,95,500 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई. कल राज्य में कोविड के सिर्फ़ 65 मामले आए. पॉजिटिविटी दर 0.1% है. तीसरी लहर से पहले सभी लोगों का टीकाकरण हो जाए. अब लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, ज़रूरत पड़ी तो सख्ती करेंगे.''

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,175 नए मामले सामने आए

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,175 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,771 लोग डिस्चार्ज हुए और 10 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में अब सक्रिय मामले 16640 हैं. वहीं, अबतक कुल 595348 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. हालांकि 3586 लोगों की मौत हो चुकी है.

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 188 नए मामले सामने आए

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 188 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 314 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में अब सक्रिय मामले 2,276 हैं.

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 171 नए मामले सामने आए

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 171 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 221 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में अब सक्रिय मामले 2,896 हैं. वहीं, अबतक कुल 3,23,225 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. हालांकि 7,052 लोगों की मौत हो चुकी है.

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,709 नए मामले सामने आए

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,709 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 8,111 लोग डिस्चार्ज हुए और 139 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में अब सक्रिय मामले 1,18,592 हैं. वहीं, अबतक कुल 26,62,250 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. हालांकि 34,164 लोगों की मौत हो चुकी है.

बैकग्राउंड

Coronavirus India LIVE: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम होता दिख रहा है. नए मामलों में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इसके लिए राज्यों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. कोविड के संभावित तीसरी लहर से पहले मुंबई में प्रशासन की तरफ से पांच और जम्बो कोविड सेंटर की बनाने की प्रक्रिया जोरों शोरों से जारी है. इन जम्बो सेंटर्स में 7000 नए बेड जोड़ने  का फैसला प्रशासन की तरफ से किया गया है. कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महामारी से जुड़े सरकार के प्रबंधन को लेकर पार्टी की ओर से एक ‘श्वेत पत्र’ जारी किया और केंद्र से आग्रह किया कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अभी से पूरी तैयारी की जाए और टीकाकरण तेज गति से चलाया जाए. कोरोना से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


वैक्सीन मिलेगी तो चार महीने में एमपी में सबको टीका लग जायेगा- शिवराज


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने एबीपी न्यूज से कहा है कि यदि केंद्र सरकार से वैक्सीन समय पर मिलती रहीं तो अक्टूबर के महीने तक हम प्रदेश की पूरी जनता को टीके लगा देंगे. उन्होंने कहा कि नयी व्यवस्था में अब टीका मिलने में आसानी हो रही है. पहले राज्यों को ये दिक्कत आ गयी थी कि कंपनी से बात करो या फिर ग्लोबल टेंडर में जाओ, मगर अब प्रधानमंत्री जी ने जब से सारे सूत्र अपने हाथों में थामे हैं. जिससे टीका मिलना आसान हो गया है. मध्यप्रदेश में सोमवार को चलाये गये महा टीकाकरण अभियान में सोलह लाख पचानवे हजार लोगों को टीका लगा है.


जम्बो सेंटर्स में 7000 नए बेड जोड़ने का फैसला


मुंबई में प्रशासन की तरफ से पांच और जम्बो कोविड सेंटर की बनाने की प्रक्रिया जोरों शोरों से जारी है. इन जम्बो सेंटर्स में 7000 नए बेड जोड़ने का फैसला किया गया है. बीएमसी एमएमआरडीए और दूसरे सरकारी संगठन मिलकर तेजी से इन्हें बनाने का काम कर रहे हैं. इन सेंटर्स पर खासतौर पर बच्चों के इलाज के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. बड़े पैमाने पर सेटअप बच्चों के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है. मलाड में मुंबई के पालक मंत्री शेख और बीएमसी अधिकारियों ने मंगलवार को इन सेंटर का निरीक्षण किया. कोविड-19 की तीसरी लहर से पहले अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. ऐसे में नए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है जो खासतौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की जाए इसी कड़ी में मुंबई में 5 नए कोविड-19 जम्बो सेंटर बनाए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


MP में महाराष्ट्र से आने वाली बसों पर प्रतिबंध बढ़ा, मिले हैं कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के ज्यादा केस


महीने के आखिरी तक पीएम मोदी कर सकते हैं कैबिनेट का विस्तार, इन चेहरों को मिल सकती है जगह


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.