Rahul Gandhi Targets BJP Government:  जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक मई से तीसरी बार है जब किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी को आतंकियों ने निशाना बनाया है. अब कुलगाम (Kulgam) जिले में गुरुवार को एक आतंकी (Terrorist) ने बैंक में घुसकर राजस्थान से नाता रखने वाले बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग (Kashmir Target Killings) की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 


उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बैंक मैनेजर, टीचर और कई मासूम लोग रोज मारे जा रहे हैं, कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं. जिनको इनकी सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं है. भाजपा ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है. कश्मीर में अमन कायम करने के लिए तुरंत कदम उठाइए, प्रधानमंत्री जी. उन्होंने अपने इस ट्वीट के माध्यम से इशारों-इशारों में गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. शाह ने बुधवार को यहां एक विशेष स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखी थी. 


राहुल गांधी ने पहले भी साधा था निशाना


इससे पहले बुधवार को भी राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बीजेप को घेरा था. उन्होंने कहा था कि कश्मीर में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गयी. कल भी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गयी. 18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं लेकिन भाजपा 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है. प्रधानमंत्री जी, ये कोई फिल्म नहीं, आज कश्मीर की सच्चाई है.


एक महीने में टारगेट किलिंग का ये आठवां मामला


बता दें कि, घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है. वहीं, पिछले एक महीने में टारगेट किलिंग का ये आठवां मामला है. अधिकारियों ने बताया कि विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक की अरेह मोहनपोरा शाखा में प्रबंधक थे. वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वह राजस्थान के रहने वाले थे. एक सप्ताह पहले ही उन्होंने कुलगाम शाखा में काम करना शुरू किया था. वे पहले केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के सह-स्वामित्व वाले बैंक की कोकरनाग शाखा में कार्यरत थे. 


31 मई को भी हिंदू शिक्षिका की थी हत्या


गौरतलब है कि आंतकवादियों ने दो दिन पहले 31 मई को भी जम्मू के सांबा जिले की हिंदू शिक्षिका रजनी बाला (Kashmir Teacher Killing) की कुलगाम जिले (Kulgam) के गोपालपुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं इससे पहले 12 मई को सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.  


ये भी पढ़ें- 


Sidhu Moosewala Murder: बहाल होगी सभी वीवीआईपी की सुरक्षा, हाईकोर्ट में पंजाब सरकार ने कही बड़ी बात 


Kashmir Target Killing: 'कश्मीर में टारगेट किलिंग से खौफ में लोग', AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप