महुआ मोइत्रा की सांसदी खतरे में: एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा (Photo- PTI)
महुआ मोइत्रा पर तेजी से हुई आचार समिति की जांच चर्चा में है. आचार समिति के सदस्य और बीएसपी के सांसद दानिश अली ने के मुताबिक इस मामले की जांच विस्तार से नहीं की गई है.
कैश फॉर क्वेरी (पैसा लेकर सवाल पूछने) मामले में संसद की आचार समिति (एथिक्स कमेटी) ने अपनी जांच पूरी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक आचार समिति ने इस मामले में लगभग 500 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें





