Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच एक बेहद अहम जानकारी मिली है. सूत्रों के हवाले पता चला है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार का कैबिनेट विस्तार कल हो सकता है. इस मंत्रिमंडल में 20 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) का सत्र 10 अगस्त से 18 अगस्त तक होने की संभावना है क्योंकि 19 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार है.


इससे पहले खबर आई थी कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 15 अगस्त से पहले कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. देवेंद्र फडणवीस से बार-बार पत्रकारों के पूछने पर कहा कि आपकी सोच से पहले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. तो वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि सरकार का काम किसी भी तरीके से प्रभावित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वो और उपमुख्यमंत्री सरकार के निर्णय ले रहे हैं.


देवेंद्र फडणवीस का इशारा


महाराष्ट्र को लेकर कयासबाजी चल रही थी कि सरकार का गठन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चलने की वजह से रुका हुआ है. तो वहीं इस मामले पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने साफ कहा कि कैबिनेट विस्तार और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का एक दूसरी से कोई लेना देना नहीं है. जितना आप सोचते हैं उससे भी पहले कैबिनेट विस्तार होगा. फडणवीस ने आगे कहा कि विपक्ष के नेता अजित पवार के पास आलोचना करने के लिए अलावा कोई विकल्प नहीं है. हालांकि, वो भूल गए होंगे कि उनके समय में 32 दिन तक सिर्फ पांच मंत्री थे.


30 जून को शिंदे और फडणवीस ने ली थी शपथ


बता दें कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के शिवसेना (Shiv Sena) से बगावत करने के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. ये दोनों तब से ही दो सदस्यीय कैबिनेट के रूप में काम कर रहे हैं. इसको कर एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) सरकार पर हमलावर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में इसी हफ्ते हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, इस बड़े नेता का मंत्री बनना लगभग तय


ये भी पढ़ें: Maharashtra: पीएम मोदी की अध्यक्षता वाले नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम शिंदे, महाराष्ट्र के लिए रखी ये डिमांड